rampur police case

Photo of author

By Rihan Khan

महिला कांस्टेबल ने थानेदार को डंडा मारा.. आँख में मिर्च पाउडर झोंका

UP : रामपुर जिले के खजुरिया तैनात थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आरजू और अमृता भूषण के बीच स्कूटी को लेकर हुए विवाद को सुलझा रहे SHO राजीव कुमार ही एक सिपाही के गुस्से का शिकार हो गए।

सिपाही आरजू ने SHO पर डंडे से प्रहार किया। इसके बाद महिला सिपाही ने उनकी आँख में मिर्च पाउडर भी डाल दिया। @rampurpolice जांच कर रही है। जल्दी ही दोनों महिला कांस्टेबलस के निलंबन की बात कही जा रही है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!