U.P. me Aag ka tandav

Photo of author

By Rihan Khan

यूपी के देवरिया में रिहायशी झोपड़ी में आग लगने से फटा सिलेंडर, किशोर और दो मवेशियों की मौत, कई झोपड़ियां खाक

उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आग का तांडव जारी है. गांव में भीषण आग लगने से कई घर जले है. घर में रखे गैस सिलेंडर भी आग के चपेट में आने से सिलेंडर फटने से एक बच्चे की मौत एक गम्भीर रुप से झुलसा !!

उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आग का तांडव जारी है. गांव में भीषण आग लगने से कई घर जले है. घर में रखे गैस सिलेंडर भी आग के चपेट में आने से सिलेंडर फटने से एक बच्चे की मौत एक गम्भीर रुप से झुलसा !!

आग में कई गाय और बाइक भी जलकर राख हो गई है. लाखों का सामान भी जलकर खाक हुआ.गांव में पुलिस बल तैनात सूरौली थाना क्षेत्र के सिसवा पांडे गांव का मामला है !!आपको बता दें कि खबर देवरिया जिले से है जहां सुरौली थाना क्षेत्र के सिसवां पांडेय गांव में आग लग जाने से कई घर जलकर स्वाहा हो गए. वहीं घरों में रखे सिलेंडर भी फट गए जहां एक बच्चा और दो गाय जलकर मौके पर मौत हो गई. वही एक गंभीर रूप से झुलस गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है !!

https://www.facebook.com/share/v/rMLBidhSLKMeX8EN/?mibextid=qi2Omg

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!