HALDWANI बनभूलपुरा

Photo of author

By admin

नशे के इंजेक्शन के साथ 01 युवक बनभूलपुरा पुलिस की गिरफ्त में

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा के निर्देशन में जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा

देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने *01 तस्कर को हसीन की झोपडे के सामने रेलवे पटरी थाना बनभूलपुरा से* 06 अदद PRENOGESIC (Buprenorphine Injection IP) व 06 अदद AVIL (Pheniramine Maleate Injection IP) 10 ML नशीले इंजैक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी-

फरीद अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी इन्द्रानगर ठोकर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 28 वर्ष, अभि0 पूर्व में भी लूट व स्मैक के केस में जेल जा चुका है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!