हल्द्वानी: निदेशक डेरी विकास बने उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन के प्रशासक
प्रशासक नियुक्ति का आदेश उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) में निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियों द्वारा आदेश संख्या सी-3081 / विधि/सह०/ प्रशा० नियुक्ति-पत्रा0/2021-22 दिनांक 05 जनवरी, 2022 के तहत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस आदेश के अनुसार, श्री मुकेश बोरा, जो नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि०, लालकुआं के अध्यक्ष हैं, को उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) का प्रशासक नियुक्त किया गया था।निदेशक डेरी विकास बने नए प्रशासक उत्तराखण्ड सहकारी समिति अधिनियम-2003 की धारा-29 (5) (ख) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि०, हल्द्वानी (नैनीताल) की प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन होने तक निदेशक, डेरी विकास उत्तराखण्ड, हल्द्वानी (नैनीताल) को प्रशासक नियुक्त किया गया है।समिति के कार्यकलापों का प्रबन्धन इस नियुक्ति का उद्देश्य है कि जब तक प्रबन्ध कमेटी का पुनर्गठन नहीं होता, तब तक समिति के सभी कार्यकलापों का उचित प्रबन्धन हो सके।इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद उत्तराखण्ड सहकारी डेरी फैडरेशन लि० के कार्यकलापों में संभावित बदलाव आ सकते हैं।
By Diamond fashion boutique