HALDWANI

Photo of author

By Rihan Khan

कार्तिक पांडे फोल्डिंग नंबर प्लेट जिसे जब चाहो फोल्ड कर छुपा दो अब की DL निरस्तीकरण की तैयारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जनपद में सड़क दुर्घटनांओ में कमी लाने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक- 11/04/2024 को प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल UK06AL7859 जिसमें नंबर प्लेट न दिखने पर को रोके जाने पर चालक- कार्तिक पांडे निवासी गेठिया द्वारा बाइक में फोल्डिंग नंबर प्लेट लगाई गई थी। जिसे जब चाहो फोल्ड कर छुपा दो, इस तरह का नंबर प्लेट लगाना संदिग्ध गतिविधियों में भी शामिल होने की संभावना के दृष्टिगत उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 144 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही, 08 वाहन सीज गए तथा 07 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!