Eid पर पानी की कमी

Photo of author

By Rihan Khan

ईद-उल-अजहा पर बनभूलपुरा में पानी की भारी किल्लत, प्रशासन की नाकामी उजागर

हल्द्वानी, 17 जून 2024 – मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण त्यौहार ईद-उल-अजहा के मौके पर बनभूलपुरा क्षेत्र में पीने के पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया। इंदिरा नगर वार्ड 32 के पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने बताया कि यहां की अधिकतर मस्जिदों और बस्तियों में पानी की भारी कमी थी, जिससे लोग बेहद परेशान थे।

गर्मी के इस मौसम में लोगों को एक-एक बाल्टी पानी के लिए तरसना पड़ा। नगर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे, और जो व्यवस्थाएं की गई थीं, वे नाकाफी साबित हुईं। कई मस्जिदों में पानी की कमी के चलते लोग वजू के लिए अपने घरों से पानी लेकर आए।

प्रभावित क्षेत्र:

इंदिरा नगर छोटी सड़क

इंदिरा नगर बड़ी सड़क

इंदिरा नगर दुर्गा मंदिर

इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद

इंदिरा नगर सबरी मस्जिद

इंदिरा नगर बरसाती

इंदिरा नगर मोहम्मदी चौक

इन क्षेत्रों में पीने के पानी का गंभीर संकट बना हुआ था। जल संस्थान द्वारा भेजे गए टैंकर पानी अपर्याप्त थे, जिससे लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पाईं। पानी के टैंकरों के आते ही लोग टूट पड़ते थे, लेकिन फिर भी कई लोगों के हाथ निराशा ही लगी।

प्रशासन की नाकामी:

पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने बताया कि जल संस्थान की ओर से भेजे गए टैंकर पानी आबादी के हिसाब से बहुत कम थे। कई घरों में खाने बनाने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाया। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

ईद-उल-अजहा के अवसर पर पानी की इस किल्लत ने लोगों की खुशियों को फीका कर दिया। प्रशासन की ओर से उचित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे महत्वपूर्ण मौकों पर लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!