पूर्व सांसद और कम्युनिस्ट पार्टी की फॉर्मर मेंबर बृंदा करात जी ने हल्द्वानी में 8 फ़रवरी की घटना में सभी पीड़ित और जिनकी मृत्यु हो गयी उन सभी के परिवार वालों से मुलाकात की और आर्थिक मदद भी की
और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन इसमें जल्दी नही करता तो घटना नहीं होती इसमें प्रशासन की जल्दबाज़ी नज़र आ रही है ये भी जांच का विषय है बात करे हुए उन्होंने कहा इस घटना में जिस परिवार की जन हानि हुयी है उसके लिए उन्होंने सरकार से मुअफ़्ज़ा दिलाने की बात भी कही
एक पीड़ित परिवार ने उन्हें कुछ घटना वाले दिन का वीडियो भी दिखाया जिसकी अभी तक F.I.R नही लिखी गयी है पुलिस से बात करते हए उन्होंने F.I.R.लिकने के लिए भी बोला
घटना में घायल पुलिस कर्मी और प्रेस रिपोटरो से भी बात चीत की और उनका हाल जाना
By Diamond fashion boutique