राज्य आपदा

Photo of author

By Rihan Khan

अतिवृष्टि से आवासीय मकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी व मलुवा भर जाने

रिपोर्टर रिहान खानआज दिनांक 23 मई, 2024 को भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एन.एच.-109) स्थान क्वारब तहसील कौश्यों कुटौली में दिनांक 22 मई, 2024 की सांय को हुई अतिवृष्टि से आवासीय मकानों तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में पानी व मलुवा भर जाने एवं क्वारब-मौना मोटर मार्ग अवरूद्ध हो जाने

के दृष्टिगत लो.नि.वि. निर्माण खण्ड के कनिष्ट अभियन्ता, विद्युत विभाग के प्रतिनिधि एवं लो.नि.वि. राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि के साथ एसडीएम कोश्याकुटोली विपिन पंत द्वारा निरीक्षण किया गया । अवरूद्ध मोटर मार्ग आम जनता कलिए खुलवाये गये तथा अतिवृष्टि से प्रभावित छः परिवारों को राज्य आपदा मोचन निधि से अहेतुक सहायता मद में रू 5000/-प्रति परिवार को आर्थिक सहायता वितरित की गयी।

विद्युत विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि स्थान ढोकाने में 11 के. वी. विद्युत लाईन के ऊपर पेड़ गिर जाने से विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी जिसकी आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। उपस्थित विभागों को आपदा के दृष्टिगत सर्तक रहने हेतु निर्देशित किया गया।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!