मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा,

Photo of author

By Rihan Khan

मुख्यमंत्री ने कुमाऊँ मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा, कैंची धाम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पेयजल आपूर्ति सुधार के निर्देश

रिपोर्टर: रिहान खान

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को एफटीआई सभागार हल्द्वानी में मानसखंड मन्दिर माला के अंतर्गत कैंची धाम में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कुमाऊँ मण्डल में पेयजल, विद्युत आपूर्ति सहित विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी नैनीताल को कैंची धाम में यात्रियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर रोज कैंची धाम में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है, और हमारा उद्देश्य है कि सभी यात्रा मार्गों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसके लिए यात्रा प्राधिकरण बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को यात्रा मार्ग में बनाई जाने वाली संरचना, सुविधाओं आदि के प्रपोजल भेजने के निर्देश दिए। इसके अलावा, जल जीवन मिशन के कार्यों की गुणवत्ता और पेयजल योजना में लगने वाले पाइपों की मोटाई मानकों के अनुरूप नहीं होने की शिकायतों पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त को योजनाओं की मॉनिटरिंग करने और लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं में हीलाहवाली और लीपापोती किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं मंडल में बिजली और पेयजल किल्लत पर ध्यान देने और इसके समाधान के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। भविष्य में ऊर्जा और पेयजल संकट से निपटने के लिए दीर्घकालिक योजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी दी कि कैंची धाम के मेले के लिए जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। स्थाई और अस्थाई तौर पर 11 पार्किंग तैयार की गई हैं, जिनकी क्षमता लगभग 1500 से 2000 वाहनों की होगी।

मुख्यमंत्री ने नगर निगम के पास नहर कवरिंग कार्यों का निरीक्षण किया और शीशमहल फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया। पेयजल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी शहर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए ग्रेविटी स्कीम पर आधारित एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए डीपीआर तैयार की गई है।

बैठक में विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सरिता आर्या, मण्डी परिषद अध्यक्ष डा. अनिल कूपर डब्बू, दर्जा राज्यमंत्री दीपक मेहरा, प्रताप बिष्ट, निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, डीआईजी योगेन्द्र रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी पीएन मीणा, मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, मुख्य अभियंता एस के विकास, ए के कटारिया, जलसंस्थान, विद्युत और लोनिवि के मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!