
चंद लाइक और कमेंट की चाहत में जाना पड़ा जेल
उत्तराखंड के जंगल में पिछले 10 दिनो से लगी आग को बुझाने में अभी तक भी कामयाबी नहीं मिली.. मगर इंस्टा पर लाइक- कमेंट की चाहत में यह 3 बिहारी युवा जरुर फंस गए।
चमोली जनपद के पांडवाखाल (गैरसैंण) में लगी आग के पास खड़े होकर वीडियो बनाने वाले बृजेश कुमार, सलमान और सुखलाल को अरेस्ट कर लिया गया है। इन युवाओं ने वीडियो बनाकर खुद ही अपने इंस्टा स्टेटस पर अपलोड की थी।


कई जान जा चुकी..350 FIR..60 अरेस्ट….नवंबर 2023 से अब तक कम से कम 868 आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनसे 1,086 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित हुआ है. आग से जुड़े मामलों में पुलिस और राज्य वन विभाग ने अब तक 350 FIR दर्ज की हैं और 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।
By Diamond fashion boutique