फई मेडिकल कॉलेज की पैरामेडिकल स्टूडेंट का मर्डर.. कॉलेज से 8KM दूर मिली लाश.. पुलिस ने संदिग्ध को लिया हिरासत मे
UP : सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान की 18 साल की नर्सिंग छात्रा की हत्या कर शव फेंक दिया गया।दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। इस मामले मे महेंद्र बाथम नाम के शख्स को हिरासत मे लिया गया है। आरोप है की यह व्यक्ति लड़की को लम्बे समय से परेशान कर रहा था।हालांकि मामला अभी जांच मे उलझा है.. पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है।
औरय्या जनपद की मूल निवासी रश्मि मिश्रा ( बदला नाम ) सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान मे पैरा मेडिकल की छात्रा थी,छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब आठ किमी दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला है।औरैया निवासी एएनएम के 2023 बैच की छात्रा विश्वविद्यालय के गर्ल्स हास्टल नंबर-7 रूम नंबर 302 में रहती थी। वह सुबह आठ बजे ड्यूटी पर गई थी।सुबह 11.30 बजे एक सहेली को अपना मोबाइल फोन देकर चली गई और कहा कि दो मिनट बाद वह वापस आ रही है, लेकिन लौटी नहीं। देर शाम आठ बजे पुलिस को राहगीरों ने सेंगुर नदी पुल के पास शव पड़ा होने की सूचना दी। मेडिकल के छात्रों ने खूब हंगामा किया।
By Diamond fashion boutique