UK police

Photo of author

By admin

नैनीताल पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान
भवाली पुलिस ने एनसीसी केडिटों एवम मुखानी पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का नशामुक्ति अभियान चलाकर स्कूली बच्चों आदि को जागरूक किया जा रहा है

    श्री प्रहलाद नारायण मीणा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल*

द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने व मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त संलिप्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों व क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरुक करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में दिनांक 11/05/2024 *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली श्री डी0एल0 वर्मा के नेतृत्व* में उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार चौकी प्रभारी खैरना द्वारा *जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी में ncc कैम्प में* जाकर कुमाऊँ के 06 जिलों के NCC कैडिटों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम , महिला सुरक्षा, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया।

थानाध्यक्ष मुखानी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी चौकी लमाचौड व म0का0 अचला गड़िया द्वारा ABM पब्लिक स्कूल एवम GIC कठहरिया में छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई।

जागरूकता कार्यक्रम में 250 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । अभियान में पुलिस द्वारा सभी को नशे के दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया गया तथा अपने आस-पास सभी को नशे के दुष्परिणामों के सम्बंध में जागरुक करने हेतु बताया गया। बताया कि यदि कोई नशे की सामग्री की तस्करी करता है तो तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्प लाईन नंबर 112 में दें।इसके अतिरिक्त साइबर अपराध ,महिला सुरक्षा ,बाल अपराध आदि के विषय में जानकारी दी गयी।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!