
बैसाखी पर्व: UK (CM) ने हल्द्वानी में गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा में भक्तों की भीड़, वाहेगुरु जी के सम्मुख मत्था टेककर विशेष की प्रार्थना”
हल्द्वानी, उत्तराखंड: बैसाखी के पावन पर्व के अवसर पर, हल्द्वानी के गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग श्रद्धालुता और उत्साह से गुरुद्वारा पहुंचे और पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सम्मुख मत्था टेका।
इस अवसर पर, भक्तों ने वाहेगुरु जी से समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की। इस धार्मिक उत्सव में गुरुद्वारे के आसपास भक्तों की गुंजाइश थी।


By Diamond fashion boutique