ब्रेकिंग: डंपर से टकराई बुलेट, हल्दूचौड़ के दो युवक गंभीर घायल! 🚨

Photo of author

By Rihan Khan

वनभूलपुरा पुलिस की तत्परता से बची जान, परिजनों ने जताया आभार

🔴 घटना स्थल: हल्द्वानी, आँवला गेट चौकी के पास, गोलापुर बायपास रोड

🔴 हादसे का कारण: हाईवे के बीच खड़ा खराब डंपर (UK004CA 7813)

🔴 घायल युवक: राजवर्धन और करण जोशी (19 वर्ष, निवासी हल्दूचौड़)

शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जब एक बुलेट (UK06BD-3719) तेज रफ्तार में आकर हाईवे पर खड़े डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

🚔 पुलिस की तत्परता:

थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी और वनभूलपुरा पुलिस टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए पीसी 2 के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच सकी।

⚠️ हाईवे पर लापरवाही का खतरनाक नतीजा!

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सवाल उठाए हैं कि खराब वाहनों को सड़क पर लावारिस छोड़ना कब बंद होगा? क्या ऐसी लापरवाही का कोई जवाबदेह नहीं?

परिजनों का दर्द:

घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पुलिस की तत्परता के लिए आभार जताया, लेकिन साथ ही ऐसे हादसों को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की मांग की।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!