SSP नैनीताल की सख्ती जारी, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत

Photo of author

By Rihan Khan

जनपद नैनीताल में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से SSP श्री प्रहलाद मीणा की कड़ी सख्ती के चलते पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जनपद भर में चैकिंग अभियान चलाया हुआ है, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।

नो-एंट्री में तेज गति से थार चलाने पर कार्रवाई

तल्लीताल थाना के थानाध्यक्ष श्री रमेश बोरा द्वारा माल रोड पर चैकिंग के दौरान नोएडा निवासी मोहम्मद असद की थार वाहन (UP 16DS 3305) को गलत दिशा में तीव्र गति से चलाने पर रोक लिया गया। पुलिस ने एमबी एक्ट के अंतर्गत वाहन को सीज कर लिया और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।

नशे में धुत्त बाइक चालक गिरफ्तार

एक अन्य घटना में, डीएसपी कैंपस तल्लीताल के निवासी मनोज सिंह नेगी को शराब के नशे में धुत्त होकर बिना लाइसेंस और बिना RC के बाइक (UK04 TV 6692) चलाते हुए पकड़ा गया। इंडिया होटल के पास पुलिस ने उसे रोककर बाइक को सीज कर दिया। मेडिकल परीक्षण के बाद धारा 185/202 एमबी एक्ट के तहत मनोज सिंह नेगी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की कड़ी निगरानी

एसएसपी के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना, चौकी प्रभारी, सीपीयू और यातायात प्रभारी मिलकर चैकिंग अभियान को अंजाम दे रहे हैं। इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में डर पैदा हुआ है, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना भी बढ़ रही है। पुलिस की यह सख्ती अपराधों पर लगाम लगाने और जनसुरक्षा को बनाए रखने में कारगर साबित हो रही है।

संदिग्ध गतिविधियों पर नजर

चैकिंग के दौरान पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!