satta king pakra gya

Photo of author

By Rihan Khan

Translating 

I7NEWS : पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा लगवा रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15 लाख बरामद हुए

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस की ताबडतोड़ कार्यवाही में कोतवाली के मंगल पड़ाव क्षेत्र से सट्टाकिंग समेत 05 अरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से 15 लाख रुपए की नगदी, सट्टा गैजेट व 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल में आनलाईन सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी के मार्गदर्शन तथा सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में उमेश कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में दिनेश जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, संजीत राठौर प्रभारी एसओजी नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी के मंगल पड़ाव क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को 15,01,640 रुपए की नकदी, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलैटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मु०अ०सं०-88/24, धारा 3/4/6/13 जुआ अधि० के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रु नगद एवं 06 मोबाइल फोन भिन्न कम्पनी एक ब्राउन लैदर बैग के अन्दर 03 अदद सट्टा रजिस्टर 03 अदद पैन,01 कैलकुलेटर बरामद होना। सट्टा सरगना अभिषेक अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 40 वर्ष सतीष कलौनी हीरानगर हल्द्वानी के कब्जे से कुल 50000 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन, एक बैग के अन्दर 01 अदद एसीईआर कम्पनी का लैपटाप व चार्जर, मौ० कामिल पुत्र नाजिम खाँ उम्र-40 वर्ष, निवासी ला०न० 18 लाल स्कूल के पास थाना वनभूलपुरा वर्ष के कब्जे से कुल 250000 रुपये नगद व एक अदद मोबाइल फोन, विशाल गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 20 वर्ष निवासी गली न० 9 रामपुर रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 230000 रुपए नगद एवं 02 मोबाइल फोन, रोहित गुप्ता पुत्र धर्मपाल गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी के कब्जे से कुल 170000 रुपए नगद एवं एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। अभियुक्तों के कब्जे से 15 लाख रुपए नगद, एक अदद लैपटॉप मय चार्जर मय बैग, एक अदद कैलकुलेटर, 03 अदद रजिस्टर सट्टा हिसाब मय तीन अदद पैन व कुल 11 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।अभियुक्तों द्वारा लोगों को ग्राहक बनाकर धनराशि लेकर मैचों में लिमिट बनाकर फिक्सिंग के माध्यम से ऑनलाईन व ऑफलाईन दोनो प्रकार की सट्टेबाजी का कारोबार किया जा रहा था। इसके लिये सरगना मनोज द्वारा मंगलपडाव स्थित अपने घर को जुआघर के रूप में उपयोग में लिया जा रहा था। सट्टा सरगना अभियुक्त मनोज कुमार गुप्ता पुत्र गंगा शरण गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी रामपुर रोड गली न० 9 हल्द्वानी जिला नैनीताल के विरूद्ध पूर्व में थाना बनभूलपुरा में 437/20, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश जोशी, संजीत राठौड़ हेड कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल चन्दन नेगी, सन्तोष विष्ट, हितेन्द्र वर्मा शामिल थे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!