सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने मनाई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती,

Photo of author

By Rihan Khan

स्वच्छता अभियान चलाया

हल्द्वानी।2 अक्टूबर 2024 को सरबती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में चौपला चौराहा स्थित अस्थायी कार्यालय पर मोहनदास करमचंद गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रेनू शरण ने की, जिसमें स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेनू शरण ने कहा कि स्वच्छता का महत्व केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र के स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए आवश्यक है। उन्होंने सभी से श्रमदान के माध्यम से अपने आसपास की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने भारत को स्वस्थ और स्वच्छ रखने में योगदान देना चाहिए।

गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प

इस अवसर पर उपस्थित जनों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके दिखाए रास्तों पर चलने की बात कही। साथ ही, सर्व पितृ अमावस्या की शुभकामनाएं भी दी गईं।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस मौके पर डॉ. दयाल शरण, डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. इंद्रा, राष्ट्रीय हिंदू महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका रस्तोगी, भारत रक्षा मंच की जिलाध्यक्ष मीना राणा, संतोषी मिश्रा, मीना जोशी, दुर्गेश मिश्रा, दीपा, राजू, और पुष्पा सहित ट्रस्ट के कई अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

जय हिंद, जय भारत के नारों के साथ समापन

कार्यक्रम का समापन ‘जय हिंद, जय भारत’ और ‘जय जवान, जय किसान’ के नारों के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!