
हल्द्वानी, 2 अक्टूबर 2024 – आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा माँ जगदम्बा बैंक्विट हॉल, नहर कवरिंग, मुखानी रोड में माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

महात्मा गांधी और शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करने की अपील
समिति के अध्यक्ष नवीन पंत ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान और अहिंसा के मार्ग को अपनाना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। वहीं, जय जवान जय किसान का नारा देने वाले शास्त्री जी के जीवन से हमें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा मिलती है।”
नए सदस्यों का स्वागत
इस विशेष अवसर पर संस्था के अध्यक्ष नवीन पंत द्वारा ललित मोहन जोशी, करण सिंह चौधरी, हरीश चंद्र जोशी और अजय प्रकाश जोशी को सारथी फाउंडेशन समिति का सदस्य बनाया गया। उन्हें संस्था का पहचान पत्र पहनाकर विधिवत सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने साझा किए विचार
विचार गोष्ठी के दौरान कई महत्वपूर्ण वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी, संरक्षक गिरीश चंद्र लोहनी और प्रदीप सभरवाल सहित संस्था के कानूनी सलाहकार एडवोकेट आर.पी. पांडे ने सभा को संबोधित किया। अन्य प्रमुख वक्ताओं में दीक्षा पंत पांडे, हेमा जोशी, मंजू सनवाल, तारा बिष्ट और कमल जोशी शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन संस्था के सचिव ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। अंत में सभी उपस्थित सदस्यों और पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के भजन “वैष्णव जन तो” और “रघुपति राघव राजा राम” गाया। इसके बाद मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तैयारी
सोशल मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल ने कार्यक्रम की तैयारियों में विशेष योगदान दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख सदस्य
आज के इस विशेष कार्यक्रम में अध्यक्ष नवीन पंत, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष कमल जोशी, गिरीश चंद्र लोहनी, प्रदीप सभरवाल, दीक्षा पंत पांडे, हेमा जोशी, मीना साही, मंजू सनवाल, पूजा पंत, वर्षा टंडन, एडवोकेट आर.पी. पांडे, जयप्रकाश, भवानी सूठा, केतन जायसवाल, तारा बिष्ट, सोना तिवारी, रंजना जोशी, भावना पांडे, कला नेगी, बृंदा, मुकेश खन्ना, संतोष गौड़, सोनपाल यादव और योगेश मेलकनी आदि उपस्थित रहे।
By Diamond fashion boutique