Salman Khan और Aamir Khan को साथ देखने के लिए हो जाएं तैयार

Photo of author

By Rihan Khan

Andaz Apna Apna Sequel: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) को एक साथ बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। फिलहाल न दिनों आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जबकि सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं सलमान खान भी अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। इस बीच खबर है कि यह दोनों एक्टर एक साथ फिल्म फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल में नजर आ सकते हैं। इस बात का हिंट खुद आमिर खान ने दिया है।

आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना-अपना’ तो आपको याद ही होगी। फिल्म में सलमान खान और आमिर खान साथ की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था। उनके अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, जूही चावला, शक्ति कपूर और परेश रावल भी अहम भूमिका में थे। अंदाज अपना-अपना में अमर और प्रेम के किरदार में आमिर और सलमान को काफी पसंद भी किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर ली थी।

करीब 30 साल पहले 1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज अपना-अपना’ के सीक्वल को लेकर आमिर खान ने बड़ा हिंट दे दिया है। एक्टर ने कहा है कि फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। इस खबर के आने के बाद से ही फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं। हालांकि सीक्वल में सलमान खान और आमिर खान ही नजर आएंगे या नए स्टार्स की एंट्री होगी इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!