road close

Photo of author

By Rihan Khan

मंगलपड़ाव से सिन्धी चौराहा तक तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान

दिनांक 21.07.2024 को समय 10:00 बजे से 14:00 बजे तक

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों की तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गीला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहों से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डा शोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

■ बरेली/ रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ0टी0आई तिराहा, आई0टी0आई0 तिराहा से होते हुए अपने गनतब्य को जायेंगे।

■ बरेली रोड से चलने वाले टैम्पू / ई-रिक्शा मंगलपडाव तक आ सकते है।

नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!