आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विकास कार्यों की

Photo of author

By Rihan Khan

समीक्षा बैठक, गुणवत्तापूर्ण निर्माण पर दिया गया जोर

हल्द्वानी, 04 अप्रैल, 2025 – कुमाऊं मण्डल के विकास कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित कैम्प कार्यालय में आयुक्त एवं मा. मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पेयजल निगम द्वारा संचालित 5 करोड़ रुपये से अधिक लागत की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान आयुक्त रावत ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि सभी अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता से शीघ्र पूरा किया जाए और कार्य पूर्ण होने के उपरांत हैंडओवर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। आयुक्त ने सभी संस्थानों के परिसरों को हरित बनाए जाने पर भी बल दिया और निर्देशित किया कि वर्षाकाल में पौधारोपण अनिवार्य रूप से किया जाए।

प्रमुख विकास कार्यों की स्थिति

महाप्रबंधक, पेयजल निगम, मृदुला सिंह ने अवगत कराया कि जनपद नैनीताल में 5 करोड़ से अधिक के 8 कार्य प्रगतिशील हैं। मोतीनगर, हल्द्वानी में 90 बैड का अत्याधुनिक चिकित्सालय तैयार हो चुका है और अब भवन हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। काठगोदाम बस टर्मिनल का कार्य 60 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तथा रामनगर बस टर्मिनल भी समयानुसार पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भीमताल में 10 बैड का आयुर्वेदिक चिकित्सालय तथा सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी में 60 बैड का टीबी चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

भूमि विवाद और समाधान की दिशा में पहल

गौलापार, हल्द्वानी में प्रस्तावित चालक प्रशिक्षण केंद्र एवं आरटीओ कार्यालय की भूमि पर रेलवे द्वारा आपत्ति जताई गई है, जबकि इस परियोजना के लिए राज्य स्तर से धनराशि आवंटित हो चुकी है। इस संबंध में आयुक्त रावत ने आरटीओ हल्द्वानी से फोन पर वार्ता कर निर्देशित किया कि यदि वर्तमान भूमि में समस्या है तो वैकल्पिक भूमि की तलाश शीघ्र की जाए।

खेल अवसंरचना में प्रगति

कुमाऊं मण्डल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न परियोजनाएं प्रगति पर हैं। गौलापार स्थित हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हॉकी टर्फ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। रुद्रपुर में फुटबॉल ग्राउंड और चंपावत व पिथौरागढ़ में एथलीट ट्रैकिंग ग्राउंड के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।

विभिन्न जिलों में योजनाएं संचालित

महाप्रबंधक ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में 9, अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 10 तथा पिथौरागढ़ में 5 कार्य 5 करोड़ से अधिक लागत से संचालित हैं, जबकि बागेश्वर में कम लागत वाले कार्य प्रगति पर हैं।इस बैठक में संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी समेत पेयजल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

 

error: Content is protected !!