पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी

Photo of author

By Rihan Khan

पत्रकार पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर रीजनल पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी

उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में एक पत्रकार पर हुए हमले के मामले में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने रविवार को एसपी देहात लोकजीत सिंह से मुलाकात की और कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करेगी।

संपादक पर हमला

इन्द्रानगर निवासी और शराब तस्कर कमल उर्फ गंजा ने आंवला न्यूज के संपादक योगेश डिमरी पर रविवार सुबह बेरहमी से हमला किया। इस हमले में योगेश डिमरी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एम्स में हालचाल जाना

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने एम्स पहुंचकर घायल पत्रकार योगेश डिमरी का हालचाल लिया। उन्होंने योगेश डिमरी को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और इस घटना की कड़ी निंदा की। सेमवाल ने कहा कि यह हमला पत्रकारिता पर हमला है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ऋषिकेश में नशा कारोबारियों का आतंक

शिव प्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि ऋषिकेश नशा कारोबारियों के चंगुल में फंसा हुआ है। अवैध नशे का कारोबार फल-फूल रहा है और इसका परिणाम यह है कि अब नशा तस्कर सरेआम पत्रकारों पर हमला करने का दुस्साहस कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही पर सवाल उठाए।

आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप

सेमवाल ने आबकारी विभाग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के संरक्षण में ही अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है। सेमवाल ने मांग की कि ऋषिकेश में आबकारी विभाग के समस्त स्टाफ को तुरंत बदल दिया जाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आंदोलन की चेतावनी

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई और अवैध नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लगाई गई, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। सेमवाल ने कहा कि यह सिर्फ पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा का सवाल है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!