ramnagar haldwani road

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

कालाढूंगी क्षेत्र में पुलिया टूटी, यातायात के लिए रूट डायवर्जन लागू

रूट डायवर्जन सूचना: भारी बारिश के कारण हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर पुलिया टूटी, वैकल्पिक मार्ग अपनाएँ07 जुलाई 2024: अत्यधिक बारिश के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी-रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूट गई है, जिससे रूट डायवर्जन किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि नीचे दिए गए रूट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें:

1 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन

नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होकर हल्द्वानी जाएँगे।

2 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन:

काशीपुर से होते हुए दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होकर हल्द्वानी जाएँगे।

3 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन:

हल्द्वानी से होते हुए रूद्रपुर, गदरपुर, दोराहा, काशीपुर से जाएँगे।

4 दिल्ली/नोयडा, गाजियाबाद, अफजलगढ, जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन:

वाया काशीपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होकर हल्द्वानी जाएँगे।

5 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन:

वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुए हल्द्वानी जाएँगे।

सभी नागरिकों से अपील है कि अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव को पार करने का प्रयास न करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 पर कॉल करें।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66