RAMGHAR पुलिस

Photo of author

By Rihan Khan

रामगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध नशे की तस्करी/बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

श्री सुमित पांडे, क्षेत्राधिकारी भवाली* के पर्यवेक्षण तथा *श्री डी0आर0वर्मा, प्रभारी निरीक्षक भवाली* के कुशल नेतृत्व में *श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी रामगढ़* व पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.04.24 की रात्रि में रामगढ़ क्षेत्र में शांति/कानून व्यवस्था/अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान मल्ला रामगढ़ उमागढ़ में एक व्यक्ति नारायण सिंह ढेला पुत्र मनोहर सिंह ढेला निवासी बोहराकोट रामगढ़ भवाली नैनीताल को अल्टो कार में अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा कार को भी कब्जे पुलिस लिया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध *कोतवाली भवाली* में *धारा 60/72 आबकारी अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

बरामदगी: अभियुक्त के कब्जे से मारुति अल्टो कार में 2 गत्ते की पेटियों में 96 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का।

गिरफ्तारी टीम:

▪️उपनिरीक्षक श्री दिलीप कुमार चौकी प्रभारी रामगढ़।

▪️का0 छोटेलाल।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!