वॉइस ऑफ़ पंजाब के सिंगर मनीष कबीर के गानों पर झूमे लोग

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित शकुंतलम लान में

हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा गुरु मां लोहड़ी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस भव्य आयोजन में वॉइस ऑफ़ पंजाब के सिंगर मनीष कबीर और उनकी टीम ने शानदार प्रस्तुति दी। उनके गानों ‘सानू एक पल चैन ना आवे’, ‘काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो’, ‘यह जो हल्का-हल्का सुरूर है’ और ‘दमादम मस्त कलंदर’ ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

200 बच्चों ने दी पंजाबी थीम पर प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान शहर की कई डांस अकैडमी के 200 बच्चों ने मंच पर पंजाबी लोहड़ी थीम पर अपनी प्रस्तुतियां दीं। यह आयोजन हर साल पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जाता है।

मेधावी बच्चों और समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान

उत्सव में समिति ने 10वीं और 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले पंजाबी मेधावी बच्चों को स्वर्गीय रमेश चंद्र मोंगा की स्मृति में आम्रपाली यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया। इसके साथ ही, समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाली चार साहिबजादे ग्रुप और इनर व्हील क्लब को मानव ढींगरा द्वारा अपने पिता स्वर्गीय प्यारा चंद ढींगरा की स्मृति में सम्मानित किया गया।

पहली लोहड़ी का विशेष आयोजन

जिन नवजात बच्चों और नवविवाहित जोड़ों की यह पहली लोहड़ी थी, उनके साथ लोहड़ी प्रज्जवलन किया गया और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र-गोवा के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी, भाजपा अल्मोड़ा प्रभारी प्रदीप बिष्ट, सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

मंच संचालन और समिति की भूमिका

कार्यक्रम का मंच संचालन नीतू साहनी और हरिमोहन अरोड़ा मोना द्वारा किया गया। आयोजन के संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, संरक्षक सुभाष मोंगा, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, और अन्य पदाधिकारियों ने भी आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हल्द्वानी के इस भव्य कार्यक्रम ने पंजाबी संस्कृति और समाज की एकता का संदेश दिया।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!