

नशे की लत पूरी करने हेतु चुराया था वाहन, हल्द्वानी पुलिस ने चोरी गयी स्कूटी सहित 01 युवक को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी पुलिस ने एक युवक को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुबेर (उम्र 29) के रूप में हुई है,
जो इन्द्रानगर, बनभूलपुरा का निवासी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक और नशीले इंजेक्शन का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए उसने स्कूटी चुराई।
मयंक गुप्ता, निवासी कारखाना बाजार, ने 5 जून 2024 को हैप्पी होम होटल के पास से अपनी स्कूटी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
इस मामले में 11 जून 2024 को हल्द्वानी थाने में धारा 379 के तहत मामला पंजीकृत किया गया और विवेचना उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी को सौंपी गई।
मंगलपड़ाव पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीनपानी बायपास की तरफ से आ रही स्कूटी को रोका और जांच की तो पाया कि स्कूटी का नंबर UK04K6478 है, जो चोरी के मामले से संबंधित था।
पूछताछ में जुबेर ने बताया कि वह नशे की लत के कारण पैसों की कमी से चोरी करने लगा।
पुलिस ने बताया कि जुबेर के खिलाफ थाना बनभूलपुरा और थाना हल्द्वानी में कुल 18 मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
उ0नि0 दिनेश चंद्र जोशी,
चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव
हे0का0 इसरार
नवीका
संतोष बिष्टका
भूपाल सिंह



By Diamond fashion boutique