Police

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कोतवाली हल्द्वानी एवम रामनगर पुलिस द्वारा पीस कमेटी की गोष्ठी*

श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देश पर *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी* द्वारा कल दिनाँक- 11/04/2024 को *ईद-उल-फितर पर्व को सकुशल सम्पन्न* कराये जाने हेतु कोतवाली परिसर के मीटिंग हॉल में *पीस कमेटी की बैठक* का आयोजन किया गया।

*उक्त के दृष्टिगत* क्षेत्र में *कानून एवं शांति व्यवस्था* बनाए रखने हेतु पीस कमेटी के सदस्यों के साथ *गोष्ठी* का आयोजन किया गया।

उक्त के दृष्टिगत क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी का आयोजन किया गया।

ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु *कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित विषय एवम महत्वपूर्ण विषयों* पर वार्ता की गयी। सभी जन सामान्य से *आपसी सौहार्द व भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील* की गई।
     सोशल मीडिया या अन्य माध्यम में सांप्रदायिकता या अन्य के संबंध में किसी भी *अफवाह पर ध्यान न देने, भ्रामक, झूठी खबरों व किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि*  जिससे किसी भी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित हो के संबंध सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दिए जाने की *अपील* की गई।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66