UP

Photo of author

By Rihan Khan

प्रेमी संग मिलकर खुद ही मिटाया सिन्दूर…

गाजियाबाद में राधा गुप्ता ने किराएदार बॉयफ्रेंड राजेश गुप्ता संग मिलकर अपने पति मनोज गुप्ता का क़त्ल करा दिया। ट्रक ड्राइवर राजेश ने लाश ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में फेंक दी। हत्या के बाद पत्नी राधा ने पति की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कॉल डिटेल्स से दोनों को पकड़ लिया

पति की हत्या के बाद लाश को नाले मे फेंका.. खुद ही मिसिंग FIR कराई.. अब प्रेमी संग पकड़ी गई

पता चला की दोनों का काफ़ी समय से चक्कर चल रहा था। युवती अपने पति को लाइक नहीं करती थी। ट्रक ड्राइवर संग घर बसाने की चाहत थी.. मगर पुलिस ने पकड़ लिया।इससे पहले हरदोई के बांकेलाल गुप्ता मर्डर केस मे भी उसकी पत्नि और प्रेमी ही क़ातिल निकले थे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!