खाने के शौक ने छीनी जिंदगी! तुर्की के मशहूर

Photo of author

By Rihan Khan

इंफ्लुएंसर एफेकान कुल्टूर की मोटापे से हुई दर्दनाक मौत

बेहिसाब खाने से गई जान

तुर्की के मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एफेकान कुल्टूर (Efecan Kultur) की मोटापे से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 वर्षीय कुल्टूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर ‘मुकबांग’ स्ट्रीमर के तौर पर फेमस थे और अक्सर खाने के वीडियो पोस्ट करते थे।

7 मार्च को फटा पेट, हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7 मार्च को कुल्टूर ने जरूरत से ज्यादा खाना खा लिया, जिससे उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई और पेट फट गया। इस दर्दनाक घटना के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कई दिनों से बिगड़ रही थी सेहत

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल्टूर का स्वास्थ्य काफी समय से खराब था। उनका वजन तेजी से बढ़ रहा था, जिससे मोटापे से जुड़ी कई बीमारियां उन्हें घेर चुकी थीं। बावजूद इसके, वे लगातार अधिक खाने की आदत को नहीं रोक पाए, जो अंततः उनकी मौत की वजह बनी।

सोशल मीडिया पर थे फेमस

एफेकान कुल्टूर सोशल मीडिया पर खाने-पीने के कंटेंट के लिए मशहूर थे। उनके लाखों फॉलोअर्स थे, जो उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते थे। हालांकि, उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस गमगीन हैं और लोग ज्यादा खाने की लत पर चिंता जता रहे हैं।

‘मुकबांग’ कल्चर पर उठे सवाल

एफेकान कुल्टूर की मौत के बाद, ‘मुकबांग’ (Mukbang) ट्रेंड को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस ट्रेंड में लोग कैमरे के सामने बहुत ज्यादा खाना खाते हैं और इसे मनोरंजन के तौर पर पेश किया जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह आदत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है।

जानलेवा साबित हो सकता है जरूरत से ज्यादा खाना

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, जरूरत से ज्यादा खाने की आदत शरीर के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है। मोटापा डायबिटीज, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों को जन्म देता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। एफेकान कुल्टूर की मौत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ‘ओवरईटिंग’ (Overeating) जानलेवा हो सकती है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!