
सुरेश लाला चुने गए गांधी नगर के चौधरी
रविवार को गांधी नगर पार्क में एक भव्य पंचायत सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता श्री बाँके लाल भगत जी ने की, जबकि संचालन महेश राजा बाबू जी ने किया। सभा में वाल्मीकि समाज के बुजुर्गों और युवाओं की भारी उपस्थिति देखी गई, जिससे आयोजन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।सरपंच अमरदीप वाल्मीकि और राज्य मंत्री अजय राजौर रहे मुख्य अतिथिसभा में हल्द्वानी शहर के सरपंच श्री अमरदीप वाल्मीकि जी तथा उत्तराखंड सरकार के दर्जा राज्य मंत्री श्री अजय राजौर जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
दोनों ही नेताओं ने समाज के उत्थान और एकजुटता पर बल देते हुए महत्वपूर्ण विचार रखे।सर्वसम्मति से सुरेश लाला जी बने गांधी नगर के चौधरीसभा के दौरान सर्वसम्मति से श्री सुरेश लाला जी को गांधी नगर का चौधरी चुना गया। सुरेश लाला जी के चयन से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने उनके नेतृत्व में समाज के विकास की कामना की।
गणमान्य व्यक्तियों ने दी अपनी उपस्थिति इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। इनमें श्री राम अवतार राजौर जी, जयप्रकाश जी, रमेश मुंशी जी, चमन उस्ताद जी, राजेश चूमा जी, सचिन भारती जी, योगेश राजौर जी, धर्मपाल जी, राकेश (एल.आई.सी.) जी, रमेश जजी जी, अंकुश चौधरी जी, छतरपाल जी, शिवम पाल जी, जगदीश जी, प्रशांत जी, अमन जी, मंजीत गोल्डन जी, नवनीत चौधरी, जीतू भाई, गौरव राज, शिवम कुक्कू, ऋषभ, अक्षय चमन जी सहित अनेक बुजुर्ग और युवा शामिल रहे।समाज में एकता और विकास के संकल्प के साथ सभा संपन्नसभा का समापन समाज में एकता, भाईचारा और विकास के संकल्प के साथ किया गया। सभी उपस्थित जनों ने नए चौधरी श्री सुरेश लाला जी को शुभकामनाएं दीं और समाज को नई दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
By Diamond fashion boutique