कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते

Photo of author

By Rihan Khan

पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन चलेंगे सामान्य रूप से

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित कलसिया पुल पर मरम्मत कार्य के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से पुल पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी है। यह व्यवस्था पुल का कार्य पूर्ण होने तक जारी रहेगी।

पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी आने वालों के लिए नया रूट

प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, शहर हल्द्वानी/काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले सभी वाहन अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होंगे। लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी/काठगोदाम आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को रूसी बाईपास-कालाढूंगी मार्ग से लाया जाएगा।

यात्रियों से अपील, तय रूट का करें पालन

प्रशासन ने आमजनमानस से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए यातायात प्लान का पालन करें और अपनी यात्रा उसी के अनुसार प्लान करें।

यातायात विभाग की सतर्कता

यातायात पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यात्रीगण सावधानी बरतें और परेशानी से बचने के लिए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!