“एमआईईटी कुमायूँ में नए सत्र का आगाज़, बीबीए-बीसीए छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम संपन्न”

Photo of author

By Rihan Khan

एमआईईटी कुमायूँ में बीबीए और बीसीए छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम संपन्न

हल्द्वानी, 1 अगस्त: एमआईईटी कुमायूँ में आज बीबीए और बीसीए पाठ्यक्रम के नए छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान की संस्कृति, नियमों एवं शैक्षिक गतिविधियों से परिचित कराना था।

दीप प्रज्वलन के साथ हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट और कार्यकारी निदेशक महोदय मंच पर उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।

छात्रों को मिला मार्गदर्शन

प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व और तकनीकी कौशल के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना आवश्यक है। वहीं कार्यकारी निदेशक महोदय ने छात्रों को आत्मविश्वास और अनुशासन बनाए रखने की सलाह दी।

विविध गतिविधियों से बढ़ा उत्साह

कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया। इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह चर्चा और परिचय सत्र शामिल रहे। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों में टीम भावना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।

एमआईईटी कुमायूँ द्वारा आयोजित यह इंडक्शन कार्यक्रम छात्रों के लिए एक यादगार शुरुआत साबित हुआ। संस्थान ने आश्वासन दिया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर भविष्य के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!