Nainitl police

Photo of author

By Rihan Khan

10 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही

सार्वजनिक स्थान एवं नदी में नहाने के साथ साथ हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही* करने के निर्देश पर आज दिनांक 26/05/2024 को काठगोदाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में *काठगोदाम क्षेत्र में चित्रशिला घाट के पास रानीबाग और HMT लमजाला* के पास *नदी में नहाने गए व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग* मचाने पर *”ऑपरेशन मर्यादा”* के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

नदी में नहा रहे एवं हुड़दंग मचा रहे 35 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही* की गई। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।      


    साथ ही उत्पात मचाने वालों के 10 दोपहिया वाहनों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है।

सभी को

भविष्य में इस तरह के कृत्य ना करने की सख्त हिदायत दी गई है।

*पुलिस टीम-*
1- SO विमल मिश्रा
2- SI फ़िरोज़ आलम
3- ASI अरविंद सिंह
4- कानि0 उमेश प्रसाद
5- कानि0 करतार सिंह
6- म0कानि0 शीला कुंवर
7- म0का0इंदु जलाल
8- कानि0 महेश बृजवाल
9- कानि0 चिंटू कुमार

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!