nainital police update

Photo of author

By Rihan Khan

नैनीताल पुलिस का जुआ-सट्टे पर शिकंजा – एक आरोपी गिरफ्तार, नकदी और सट्टा सामग्री बरामद

नैनीताल, 31 अगस्त 2025:
जनपद नैनीताल में सट्टा एवं जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को सट्टा खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा अभियान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम ने शांति व्यवस्था और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बुध बाजार क्षेत्र में एक व्यक्ति की गतिविधियों को संदिग्ध पाते हुए उसे मौके पर दबोच लिया।

चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान असगर अली पुत्र सज्जाद अली, निवासी बुध बाजार, थाना बनभूलपुरा, उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पर्ची, गत्ता, पेन और ₹2230 की नकदी बरामद की है। आरोपी पटरी के किनारे बने टिन शेड के पीछे सट्टा चला रहा था।

सट्टा पर्ची और ₹2230 की नगदी बरामद

अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0अ0सं0 215/2025, धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए सट्टा सामग्री को जब्त कर लिया है।

जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल मेहबूब अली, और कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

गिरफ्तारी में कांस्टेबलों की अहम भूमिका

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को अपने आस-पास सट्टा या जुए की गतिविधियों की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी।

By Diamond fashion boutique

 

 

 

error: Content is protected !!