सट्टेबाजों पर नैनीताल पुलिस का शिकंजा

Photo of author

By Rihan Khan

बनभूलपुरा पुलिस ने दो सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार, नकदी और सट्टा सामग्री बरामद

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नकदी और सट्टा सामग्री बरामद की है

एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में जुआ और सट्टे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने दो मामलों में सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया।

खालिद उर्फ राजू गिरफ्तार

23 फरवरी 2025 को पुलिस गश्त के दौरान बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में स्थित गफूर हलवाई के पास से खालिद उर्फ राजू (पुत्र मो. ताहिर, उम्र 28 वर्ष, निवासी ला.नं. 17, बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता और 1,180 रुपये नकद बरामद किए। खालिद के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या 46/25, धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

अखलाक हुसैन पर भी कसा शिकंजा

इसी दिन एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अखलाक हुसैन (पुत्र अल्ताफ, उम्र 35 वर्ष, निवासी ला.नं. 18, बनभूलपुरा) को गिरफ्तार किया। अखलाक के पास से भी सट्टा पर्ची, पैन, गत्ता और 1,170 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 47/25, धारा 13 जी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस टीम की सक्रियता से सफलता

बनभूलपुरा पुलिस की इस कार्रवाई में मुख्य रूप से ये पुलिसकर्मी शामिल रहे—

✔ कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा

✔ कांस्टेबल दिलशाद अहमद

✔ कांस्टेबल सुनील कुमार

✔ कांस्टेबल महबूब अली

अवैध सट्टेबाजों पर कार्रवाई जारी रहेगीनैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में सट्टे और जुए के अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस लगातार अभियान चलाकर ऐसे अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!