एसएसपी नैनीताल की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

Photo of author

By Rihan Khan

हल्द्वानी मुखानी चौकी से

नैनीताल जिले में मुखानी पुलिस को दो चोरी और लूट के मामलों में बड़ी सफलता मिली है। मुखानी पुलिस ने इन दोनों मामलों में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता 28 अप्रैल 2024 को घटी घटनाओं से संबंधित है, जिनमें एक मोटरसाइकिल चोरी और आईफोन 15 की लूट का मामला शामिल है।

मुखानी पुलिस ने किया खुलासा

गोकुल सिंह निवासी टांगा बंगापानी, मुनस्यारी, जिला पिथौरागढ़ ने 28 अप्रैल 2024 को अपनी मोटरसाइकिल, जिसका नंबर UK19A 9150 है, चोरी होने की शिकायत दी थी। इस शिकायत के आधार पर थाना मुखानी में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले की विवेचना उप-निरीक्षक प्रकाश आर्या को सौंपी गई थी। इसके अलावा, उसी दिन कुनाल आर्या, निवासी राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी ने अपने आईफोन 15 की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर एक और एफआईआर दर्ज की गई, जिसकी विवेचना निरीक्षक वीरेन्द्र बिष्ट को सौंपी गई।

एसएसपी ने दिए पुलिस टीम गठित करने के निर्देश

एसएसपी नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने इन दोनों घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष मुखानी, पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।

तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में निशुतोज सिंह भण्डारी, अनुज नैनवाल और कमल कटरिया शामिल हैं। निशुतोज सिंह भण्डारी, उम्र 18 वर्ष, लालकुआं का निवासी है। अनुज नैनवाल, उम्र 20 वर्ष, संजयनगर का निवासी है। वहीं, कमल कटरिया भी लालकुआं का निवासी है और उसकी उम्र 18 वर्ष है। इन अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गई है।

अभियुक्तों का अपराध विवरण

अभियुक्तों ने 11 अगस्त 2024 को लालडाठ क्षेत्र से KTM मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके बाद, 28 अगस्त 2024 की रात को इन्हीं अभियुक्तों ने चोरी की गई KTM मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

कठघरिया क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने आज चेकिंग के दौरान कठघरिया क्षेत्र से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल और लूटा गया आईफोन बरामद किया गया।

बरामद सामानमोटरसाइकिल नंबर UK-19A-9150, संबंधित एफआईआर नंबर 153/24आईफोन 15, संबंधित एफआईआर नंबर 154/24स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जो हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई थी।

पुलिस टीम की सूची

इन सफल गिरफ्तारियों में पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस टीम में शामिल थे:

उप-निरीक्षक वीरेन्द्र बिष्टउप-निरीक्षक हरजीत सिंहउप-निरीक्षक प्रकाश आर्याहेड कांस्टेबल प्रेम तोमक्यालकांस्टेबल हरीश रावतकांस्टेबल केदार सिंह

इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!