श्रीनगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की बैठक, छह सूत्रीय मांगों पर सरकार से असंतोष

Photo of author

By Rihan Khan

श्रीनगर में देवभूमि ट्रांसपोर्ट महासंघ एवं पंच केदार लोडर मालिक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई बैठक के दौरान छह सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई।

ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले आंदोलन
महासंघ ने बताया कि प्रदेशभर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अपनी मांगों को लेकर ऑल उत्तराखंड ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो गए हैं। महासंघ के प्रतिनिधियों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया।

ईमेल के माध्यम से दी गई प्रशासन को जानकारी
महासंघ ने जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, और परिवहन मंत्री सहित प्रशासन को ईमेल के माध्यम से सूचना दे दी है।

सरकार की उदासीनता को देखते हुए महासंघ ने समस्त उत्तराखंड में 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।

परिवहन सेवाएं ठप होने से जनता परेशान
महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो यह हड़ताल लंबी खिंच सकती है। इससे प्रदेश की परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी, और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

ज्ञापन देने वाले प्रमुख पदाधिकारी
ज्ञापन देने वालों में भास्कर जोशी, ललित पाठक, हरीश जोशी, विक्रम बिष्ट, ग्रीस मलकानी, भगवान सिंह मेहरा, जगमोहन उप्रेती, हरिश मेहता, मोहन महतौलिया और राजेश नेवलिया शामिल रहे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!