नैनीताल में घर-घर, गली-गली पहुंची मल्लीताल पुलिस – 79 लोगों का सत्यापन,

Photo of author

By Rihan Khan

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिलेभर में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार (11 सितंबर 2025) को पुलिस की पाँच टीमों ने थाना तल्लीताल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घर, दुकानों, होटलों और किराए के मकानों में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया।
एसएसपी के आदेश पर बड़ा अभियान शुरू

अभियान के दौरान जू रोड, सीमेंट हाउस, बिरला रोड, रैम्जे रोड, स्टैनले कंपाउंड, मेबिला कंपाउंड, माल रोड, तल्लीताल मेन बाज़ार, पिछली बाज़ार, हल्द्वानी रोड, कैंट एरिया, फॉरेस्ट कंपाउंड, राजभवन क्षेत्र, कृष्णापुर, गुफा महादेव रोडवेज हरी नगर और बूचड़खाना तल्लीताल समेत कई स्थानों को कवर किया गया।
पुलिस टीमों ने गली-गली पहुंचकर किया सत्यापन

अभियान में कुल 79 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 22 लोगों के पास वैध दस्तावेज़ नहीं पाए गए। इन पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही की गई और कुल ₹5,750 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
79 लोगों का सत्यापन, 22 पर हुई चालानी कार्यवाही

यह अभियान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के मार्गदर्शन और सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में चलाया गया। इसमें प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल और थानाध्यक्ष भीमताल, बेतालघाट, मुक्तेश्वर तथा खन्स्यू की टीमें शामिल रहीं।
वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में पांच टीमें सक्रिय

पुलिस ने मकान मालिकों, व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे किराएदारों व बाहरी व्यक्तियों का समय-समय पर सत्यापन कराएँ, ताकि जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत की जा सके।

By Diamond fashion boutique

 

 

 

error: Content is protected !!