27 लोगों का चालान, मैनेजर पर भी कार्रवाई
रात में तेज साउंड से बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में डाला खलल भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में रात के समय तेज साउंड बजाकर शोर-शराबा और उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। यह हंगामा इतना ज्यादा था कि इससे आसपास के आवासीय परिवारों और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानी हुई। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। इसके तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी व अन्य पुलिस टीमों की संयुक्त टीम बनाकर 5 मार्च 2025 की रात में रिसॉर्ट पर छापेमारी की गई।
32 लोगों की पार्टी में जमकर हुआ शोरगुल
क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भीमताल स्थित “द पाम रिजॉर्ट” में दबिश दी। मौके पर ओम साईं केमिकल कंपनी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित एक समारोह में कुल 32 लोग (26 पुरुष और 6 महिलाएं) मौजूद थे। ये लोग तेज साउंड सिस्टम बजाकर शोरगुल कर रहे थे।
27 लोगों का चालान, रिजॉर्ट प्रबंधन पर भारी जुर्माना
थानाध्यक्ष भीमताल श्री विमल कुमार मिश्रा ने मौके पर ही 26 व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 250-250 रुपये का चालान कर कुल 6,500 रुपये का जुर्माना वसूला। इसके अलावा रिजॉर्ट प्रबंधक के खिलाफ 83 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 रुपये का चालान किया गया।
आगे से हुड़दंग किया तो होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियों को दोहराने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस का सख्त अभियान जारी
नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिलेभर में सभी थाना क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।
By Diamond fashion boutique