हल्द्वानी में जोहार महोत्सव का आगाज कल से

Photo of author

By Rihan Khan

शौका संस्कृति की झलक दिखाएगा तीन दिवसीय आयोजन

हल्द्वानी में जोहार सांस्कृतिक एवं वेलफेयर सोसायटी (JSWS) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का शुभारंभ कल से एमबी इंटर कॉलेज मैदान में होगा। यह आयोजन 8 से 10 नवंबर तक चलेगा और इसमें शौका संस्कृति, परंपराएं, और लोक कलाओं का जीवंत प्रदर्शन किया जाएगा।

पहले दिन की विशेष झांकी

महोत्सव के पहले दिन, शाम 4 बजे एक भव्य झांकी निकाली जाएगी, जो जोहार मिलन केंद्र से लेकर महोत्सव स्थल तक जाएगी। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा। शुभारंभ के साथ ही सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां की जाएंगी।

दूसरे दिन के आकर्षण

महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक शौका व्यंजन प्रतियोगिता, ढुस्का-चांचरी नृत्य, और शौका संस्कृति पर आधारित मंच प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इस दिन सभी उम्र के प्रतिभागियों द्वारा संस्कृति और पहनावे का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जाने-माने गायक-गायिकाओं की प्रस्तुति भी कार्यक्रम का आकर्षण होगी।

तीसरे दिन का आयोजन

महोत्सव के अंतिम दिन बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ बच्चों की फैन्सी ड्रेस शो, मेहंदी प्रतियोगिता और विभिन्न लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन

इस तीन दिवसीय जोहार महोत्सव में शौका समाज की सांस्कृतिक धरोहर का विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव में हल्द्वानी और आसपास के दर्शकों की भारी भीड़ की उम्मीद है, जो शौका संस्कृति की सुंदरता का आनंद लेंगे।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!