
विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति का लक्ष्य
भीमताल – मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने गुरुवार को विकास भवन सभागार भीमताल में जिला योजना, राज्य एवं केंद्र पोषित योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभागों को प्राप्त धनराशि का समयबद्ध व्यय कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति पर जोर
निर्माण कार्य इसी माह शुरू कर दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश
सीडीओ ने कहा कि मानसून काल अब समाप्ति की ओर है, अतः सभी कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों के टेंडरिंग की प्रक्रिया शीघ्रता से पूर्ण करें और इसी माह स्थल पर कार्य प्रारंभ कर दें। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिसंबर तक मौसम निर्माण कार्यों के लिए अनुकूल रहता है, इसलिए सभी कार्यों को इसी अवधि में पूरा किया जाए।
दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण करने की समयसीमा तय
स्थलीय निरीक्षण से कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करें: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इससे न केवल कार्य की प्रगति का सही मूल्यांकन होगा, बल्कि गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य, गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता

बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की प्रगति में तेजी लाएं विभाग: सीडीओ
बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने सभी विभागों को ‘ए’ श्रेणी में आने के निर्देश दिए। जनपद में कुल 42 मदों में से वर्तमान में 19 ‘ए’, 11 ‘बी’, 4 ‘सी’ और 8 ‘डी’ श्रेणी में हैं। सीडीओ ने ‘डी’ श्रेणी में शामिल जल जीवन मिशन, बायोगैस, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पारिवारिक शौचालय और सिंचन क्षमता सृजन से संबंधित विभागों को प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए।
बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में ए श्रेणी लाने पर जोर
जिला योजना 2025-26 के लिए 70.20 करोड़ की स्वीकृति, 30% व्यय
जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी ने जानकारी दी कि जनपद नैनीताल की वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 70 करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की जिला योजना अनुमोदित हुई है। इस योजना की शत-प्रतिशत धनराशि विभागों को आवंटित कर दी गई है, जिसमें से अब तक 30 प्रतिशत राशि खर्च की जा चुकी है।
जिला योजना में अब तक 30 प्रतिशत बजट व्यय

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित
इस समीक्षा बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश पंत, एपीडी चंद्रा फर्त्याल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी द्वारा किया गया।
By Diamond fashion boutique