जुलूस की आयोजन योजना पर चर्चा
ग्राम दरऊ के मदरसा फैज़ान-ए-मुहम्मदी (जामा मस्जिद दरऊ) में आज जुलूसे मोहम्मदी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ने अपनी राय और सुझाव प्रस्तुत किए, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि जुलूस नामूस-ए-रिसालत के प्रति मुहब्बत और आपसी इत्तेहाद के साथ निकाला जाएगा।
संगठित जुलूस की योजना
सभी उपस्थित लोगों ने तय किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी-अपनी गलियों में भ्रमण कर, ठीक 10 बजे छिद्दू कालोनी में एकत्र होंगे। वहां से अनुशासन के साथ जुलूस निकालते हुए नामूस-ए-रिसालत के नाम पर एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे। सभी इमाम भी जुमे की नमाज़ के दौरान इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी देंगे।
जुलूस के प्रबंधन के लिए कमेटी का गठन
जुलूस के प्रबंधन के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में दरऊ की पांचों मस्जिदों से 10-10 लोगों के नाम शामिल किए जाएंगे। इन सभी की बैठक 15 सितम्बर, इतवार को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जुलूस को व्यवस्थित तरीके से संभालना और पैगम्बर इस्लाम के अमन और मोहब्बत के पैगाम को लोगों तक पहुंचाना होगा।
By Diamond fashion boutique