युवा नेता हेमन्त साहू के नेतृत्व में सफाई अभियान,

Photo of author

By Rihan Khan

60 मीटर नाले की सफाई कर पेश की मिसाल

स्वच्छता अभियान में निकला सैकड़ों कुंतल कचरा

राजेन्द्र नगर में आज युवा नेता और पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त साहू के नेतृत्व में एक विशाल स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत आर्मी कैंट के पास गंदगी से भरे नाले की लगभग 60 मीटर सफाई कर उसमें से सैकड़ों कुंतल कचरा निकाला गया। इस अनुकरणीय कार्य की स्थानीय जनता ने जमकर प्रशंसा की।

हेमन्त साहू ने दी सफाई की सीख

हेमन्त साहू ने इस अवसर पर लोगों से अपील की कि वे नालों और नालियों में कूड़ा-कचरा न फेंकें। उन्होंने कहा, “सफाई का काम शर्म का नहीं, बल्कि धर्म का कार्य है।” साहू ने बताया कि ऐसे अभियान पूर्व में भी कई बार चलाए गए हैं और आगे भी जारी रहेंगे।

नगर निगम से की विशेष मांग

हेमन्त साहू ने नगर निगम से अपील की कि इलाके में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जाए और सभी नालों की अच्छी तरह से सफाई कराई जाए, ताकि डेंगू व अन्य बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।

पार्षद प्रीति आर्या ने बढ़ाया हौसला

इस अभियान में पार्षद प्रीति आर्या ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा, “इस तरह के स्वच्छता अभियानों से इलाके के सफाई कर्मियों और सफाई नायकों का भी हौसला बढ़ता है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और इलाके की नालियों की पूरी सफाई कर इसे गंदगी मुक्त बनाने का प्रयास किया जाएगा।

स्थानीय जनता ने की पहल की सराहना

हेमन्त साहू के इस स्वच्छता अभियान की स्थानीय निवासियों ने जमकर सराहना की और कहा कि अगर सभी लोग इसी तरह सफाई के प्रति जागरूक हो जाएं, तो इलाके को पूरी तरह स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!