
96 लोग जा चुके जेल,
I7NEWS: पुलिस का कहना है बचे हुए उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
HALDWANI:

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं. पुलिस ने इसी कड़ी में शनिवार को 2 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 96 हो गई. शनिवार को पुलिस ने आरिश उर्फ हरदा और समीर उर्फ नन्नू को गिरफ्तार कर लिया. अभी भी कई उपद्रवी फरार है.
हल्द्वानी बनभूलपुरा में प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से निर्मित मदरसे को हटाने की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से उस इलाके में हिंसा भड़क गई थी. वहां नगर निगम के कर्मियों और पुलिस पर पथराव किया था. पेट्रोल बम भी फेंके गए थे. जिसके कारण की पुलिसकर्मी को एक थाने में शरण लेनी पड़ी थी. जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया था. तभी से पुलिस प्रशासन हल्द्वानी हिंसा के आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैं.
By Diamond fashion boutique