haldwani vidhayak press conference

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

केदारनाथ मंदिर से गायब सोने पर सरकार चुप, आपदा प्रबंधन में भी विफल: सुमित हृदयेश

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केदारनाथ मंदिर से गायब हुए 125 करोड़ के सोने का पता लगाने में नाकाम रही है और राज्य में आपदा प्रबंधन भी पूरी तरह विफल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास का कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं है, और राज्य भर में विनाशकारी नीतियों के चलते जनता त्रस्त है।

सुमित हृदयेश ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, विकास के नाम पर विनाश का आरोप

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि भाजपा सरकार का दोहरा इंजन उत्तराखंड को चारों तरफ से त्राहिमाम में डाल रहा है। पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में फेल आपदा प्रबंधन के कारण भारी नुकसान हुआ है, जबकि ऑल वेदर रोड परियोजना, जो केवल नाम की रह गई है, राज्य की मौजूदा हालत का प्रतीक बन गई है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों की खस्ताहाली सरकार की उदासीनता को दर्शाती है।

फेल आपदा प्रबंधन से त्राहिमाम में उत्तराखंड, ऑल वेदर रोड परियोजना भी अधर में

सुमित हृदयेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाबा केदारनाथ की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि मंदिर के चढ़ावे का सोना गायब होने के बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले को लेकर की जा रही विभिन्न टिप्पणियां इसे और भी संदिग्ध बना रही हैं, जो जनता के बीच गहरे अविश्वास का कारण बन रही हैं।

केदारनाथ मंदिर के चढ़ावे का सोना गायब, सरकार की चुप्पी पर उठे सवाल

स्वास्थ्य सेवाओं पर टिप्पणी करते हुए, विधायक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव जनता को भारी पड़ रहा है, जिससे लोग उचित इलाज के अभाव में मरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण अफसरशाही बेलगाम हो गई है और प्रदेश में खुली लूट मची हुई है।

बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं से जनता त्रस्त, पहाड़ी क्षेत्रों में हालात बदतर

सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार के पास कोई विकास का रोडमैप नहीं है। विकास के नाम पर केवल विनाश किया जा रहा है। अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेदखल किया जा रहा है और पुरानी व्यवस्थाओं को तोड़ा जा रहा है, जिससे आम जनमानस का जीवन कठिन हो गया है।

विकास के नाम पर विनाश, अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेदखल किया जा रहा है

उन्होंने कहा कि जाम के नाम पर रोड चौड़ीकरण के बजाय हल्द्वानी वासियों को लंबित ISBT और रिंग रोड की सौगात दी जानी चाहिए थी। इससे हल्द्वानी बाजार के एकमात्र सुलभ शौचालय को भी नहीं तोड़ा जाना पड़ता।

हल्द्वानी में रोड चौड़ीकरण के बजाय ISBT और रिंग रोड की सौगात की मांग

सुमित हृदयेश ने कहा कि कमीशन के नाम पर प्रदेश को चौतरफा लूटा जा रहा है। सरकारी कामों की कोई देखरेख नहीं है, और कोई जवाबदेही नहीं है। सभी की निगाहें सिर्फ और सिर्फ कमीशन पर हैं।

कमीशनखोरी पर सुमित हृदयेश का प्रहार, सरकारी कामों की देखरेख पर सवाल

विधायक ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनावों के नतीजों ने भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों में भी यही ट्रेंड देखने को मिलेगा, क्योंकि जनता जाग चुकी है और भावनाओं के साथ खिलवाड़ से तंग आ चुकी है।

उपचुनावों ने भाजपा को दिखाया आईना, निकाय चुनावों में भी देखने को मिल सकता है यही ट्रेंड

प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, महानगर अध्यक्ष एड. गोविन्द बिष्ट, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, डॉ. मयंक भट्ट, सुहेल सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट, जाकिर हुसैन, हेम पांडे, नरेश अग्रवाल, गिरिश पांडे, दीप पाठक, संदीप भैसोडा, और हरीश लाल वैध भी उपस्थित थे।

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66