भाजपा के खिलाफ

Photo of author

By Rihan Khan

कांग्रेस का भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन: NEET धांधली, टोल टैक्स और

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “नीट परीक्षा में अनियमितताओं और अपनों को लाभ पहुंचाने का खेल चल रहा है। प्रदेश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेगी। प्रधानमंत्री महोदय को नीट परीक्षाफल धांधली प्रकरण में तत्काल सीबीआई जांच करवानी चाहिए।”

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा, “नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में धांधली से हम सब भारतीयों का सर शर्म से झुक गया है। पेपर लीक होना और परीक्षाओं में धांधली होना केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा, “युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना भाजपा का शौक बन गया है। होनहार युवाओं के साथ अन्याय को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी।”

धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर में नीट परीक्षा धांधली की तुरंत सीबीआई जांच और टोल टैक्स वृद्धि सहित दूध के बढ़ते दामों को तुरंत वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन में हेमन्त बगड़वाल, नरेश अग्रवाल, मलय बिष्ट, मुकुल बलुटिया, योगेश जोशी, हेमन्त साहू, जाकिर हुसैन, मधु सांगूड़ी, एडवोकेट कमला सनवाल, शोभा बिष्ट, राधा आर्य, मीमांशा आर्य, विमला सांगूड़ी, महेशानंद, विनोद कुमार (पिंनु), हेम जोशी, हरीश लाल वैध, गोविंद सिंह बिष्ट, अशोक जोशी, अमित रावत, एडवोकेट कोमल जायसवाल, हिमांशु जोशी, आशीष कुढाई, कमल मेहता, एडवोकेट धर्मवीर, मनोज श्रीवास्तव, चंदन भाकुनी, शंकर कोहली, संजू उप्रेती आदि उपस्थिति रहे।

इस प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस ने सरकार को चेताया कि यदि इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई नहीं की गई, तो उनका संघर्ष और तीव्र होगा।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!