Haldwani motahaldu

Photo of author

By Rihan Khan

 

 

19 से 21 साल की उम्र में ही बने चोर पुलिस की बड़ी कारवाही

दिन में बंद घरों की करते थे रैकी, रात में चोरी की घटना को देते थे अंजाम,SSP Nainital ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए, मामले का जल्द खुलासा करने के दिए थे निर्देश

थाना लालकुआँ में वादी श्री भगवत सिंह रावत पुत्र अमर सिंह रावत निवासी रावतनगर किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू हल्दूचौड़ द्वारा दिनांक 25/04/2024 को थाने में सूचना दी कि उसके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरो द्वारा घर के अन्दर से 30 हजार रुपये की नकदी तथा स्वर्ण आभूषण 02 जोड़ी कान के झुमके, 01 मांगटीका, 01 पायल व 01 लैपटाँप आदि चोरी कर ले गया है। जिसके आधार पर थाना लालकुआ में धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 गौरव जोशी को सुपुर्द की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के निर्देशन तथा श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण व श्री डी0 एस0 फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर अभियोगो के सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया ।

फुटेज के आधार पर दिनांक 25-04-2024 को उ0नि0 गौरव जोशी चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ व टीम के अथक प्रयास से बेरीपङाव खुर्पिया फार्म मैदान के पास जंगल की तरफ किनारे एक टाटा सफारी वाहन सं0- UK04G7877 खङी थी, जिसमें 04 युवकों से पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर बताया कि हम चारों ने मिलकर दिन में रैकी करके दिनांक- 21.04.2024 की रात वाहन UK04G7877 टाटा सफारी से जाकर वाहन को एक जगह खड़ा कर मोटाहल्दू सकूलिया के एक घर में ताला तोड़कर चोरी की थी।अभि0गण द्वारा दिन में संयुक्त रुप से वाहन में बैठकर अपने साथियों के साथ मिलकर बंद घरों की रैकी की जाती है, और उसी समय

गिरफ्तार अभियुक्तगण**

1- उज्जवल सिंह परगांई* उम्र- 19 वर्ष पुत्र नन्दन सिंह परगांई निवासी- देवलचौङ चौराहा पेट्रोल पम्प के पीछे थाना- हल्द्वानी नैनीताल

2-संदीप कुमार* उम्र- 19 वर्ष पुत्र नन्द किशोर नि0- महर्षि रोड कृष्णा फार्म हाउस देवलचौङ, थाना- हल्द्वानी नैनीताल

3-राजेन्द्र चौहान उर्फ राजू* उम्र- 21 वर्ष पुत्र गोविन्द चौहान निवासी- धनपुरी पंचायतघर थाना- हल्द्वानी नैनीताल

4- सुभाष दिवाकर उम्र- 20 वर्ष पुत्र अशोक दिवाकर निवासी- देवलचौङ चौराहा थाना- हल्द्वानी नैनीताल

इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये घर चिन्हित कर, ताले लगे घर में ताला तोड़कर या कुंडा खोलकर या जाली या खिड़की काटकर अंदर घुस जाते हैं और चोरी करके चोरी में मिले सामान को छोटे छोटे टुकङो में धीरे- धीरे काट कर बेचते* रहते हैं। चारों शातिर किस्म के अपराधी हैं जो कि लगातार चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम देते रहते हैं, इनके विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में भी मुकदमें पंजीकृत हैं, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है ।

बरामदगी-

1- एक अदद लैपटाँप मय चार्जर

2- एक जोड़ा कर्णफूल पीली धातु

3- एक जोड़ी पायल सफेद धातु

4- एक चैक बुक

5- घटना में प्रयुक्त वाहन UK04G7877 टाटा सफारी

पुलिस टीमः-

1- उ0नि0 गौरव जोशी प्रभारी चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

2- अ0उ0नि0 प्रेम बल्लभ जोशी

3- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह रौतेला

4- का0 मनीष कुमार चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

5- का0 गुरमेज चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

6- का0 अनिल शर्मा चौकी हल्दूचौङ कोतवाली लालकुआं

7- आ0 भूपेन्द्र शर्मा कोतवाली लालकुआं

8- म0का0 लता जोशी कोतवाली लालकुआं

By Diamond fashion boutique

 

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks

Warning: file_get_contents(): php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66

Warning: file_get_contents(https://beritasatu.org/okgas.txt): Failed to open stream: php_network_getaddresses: getaddrinfo for beritasatu.org failed: Name or service not known in /www/wwwroot/i7news.co.in/wp-content/themes/generatepress/footer.php on line 66