haldwani:जेल से मिलेगी गैस

Photo of author

By Rihan Khan

एचपीसीएल ने जेल परिसर में अपना गैस स्टेशन तैयार किया है

हीरानगर और मुखानी के आठ हजार घरों में जेल से मिलेगी गैस,

एचपीसीएल ने जेल परिसर में अपना गैस स्टेशन तैयार किया है। हल्द्वानी के हीरानगर और मुखानी क्षेत्र के आठ हजार घरों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति शुरू हो जाएगी। लाइन डालने के बाद यहां गैस वितरण शुरू हो जाएगा।

जेल प्रशासन और एचपीसीएल के बीच गैस स्टेशन खोलने को लेकर अनुबंध हो चुका है। एचपीसीएल जेल प्रशासन को 60 हजार रुपये सालाना इसका भुगतान करेगा।

फिर खुदेगी हीरानगर की सड़क
हल्द्वानी नगर निगम ने एचपीसीएल को सड़क खोदने की अनुमति दे दी है। एचपीसीएल सड़क खोदकर गैस पाइपलाइन बिछाएगा। साथ ही एक महीने के भीतर इस सड़क को दोबारा सही भी करेगा। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि एचपीसीएल को हीरानगर जेल कैंपस से जेल रोड तक 200 मीटर और हीरानगर से जजफार्म तक 400 मीटर गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए रोड कटिंग की अनुमति दी गई है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!