हाथरस case

Photo of author

By Rihan Khan

मृतक गौरव माहेश्वरी

हाथरस में गैगरेप मामले मे गवाह की हत्या हो गई।

हाथरस गैंगरेप मामले मे गवाह की ऐलानिया हत्या के बाद अब हत्याकांड के वादी और गवाहो को धमकी से दहशत मे फैमिली… HC के आदेश के बाद भी नहीं मिली सुरक्षा

UP : हाथरस में गैगरेप मामले मे गवाह की हत्या हो गई। गवाह की हत्या मे पैरवी कर रहे परिवार को भी ऐलानिया हत्या करने की धमकी मिल चुकी है। ऐसा तब हो रहा है जब HC ने गवाह को पुलिस की सुरक्षा देने का स्पष्ट आदेश दिया हुआ था… अब परिवार दहाशत मे है.. आखिर क्या होगा??

क्या था मामला..

हाथरस के सिचावली कदम गांव मे पिछले साल एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप हुआ था । इस केस में गौरव माहेश्वरी गवाह था। 1 अप्रैल 2024 को गौरव की कोर्ट में गवाही होनी थी। रेप के आरोपियों ने गौरव पर गवाही न देने का दबाव बनाया। गवाही से ठीक एक दिन पहले 31 मार्च 2024 को गौरव पर मंदिर कैंपस मे ही धारदार हथियार से हमला हुआ और एसिड अटैक करके हत्या कर दी गई। गौरव की पत्नि कल्पना का आरोप था की उसे जबरन जहर भी पिलाया गया था।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही की 7 अप्रैल 2023 को हाईकोर्ट इलाहाबाद ने गौरव को सुरक्षा देने का आदेश हाथरस पुलिस को दिया। इसके बावजूद सुरक्षा नहीं मिली और गवाह की हत्या हो गई।

इस हत्याकांड में सनी उर्फ सुनील, विनय गौतम, प्रवीण, प्रमोद आरोपी हैं। मृतक के भाई जितेंद्र माहेश्वरी का आरोप है कि हाथरस पुलिस ने इन्हें कस्टडी में लेकर छोड़ दिया। आरोपी अब गौरव के भाई को भी मर्डर की धमकी दे रहे हैं। अब हाईकोर्ट ने फिर से 24 अप्रैल 2024 को जितेंद्र को सुरक्षा देने का आदेश दिया है। हालांकि हाथरस पुलिस का दावा है की इस मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

By Diamond fashion boutique

 

 

error: Content is protected !!