
हादसे की वजह से उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस गाडी संख्या 19666 को अजमेर बाईपास लाइन से आदर्श नगर-मदार से संचालित किया गया है. बान्द्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय एक्सप्रेस गाडी संख्या 12216 को अजमेर बाईपास लाइन से दौराई-मदार से संचालित किया गया है. इंदौर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19337 को अजमेर बाईपास लाइन से आदर्श नगर-मदार (अजमेर स्टेशन को छोड़कर) होते हुए संचालित किया गया है.अहमदाबाद-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19415 को अजमेर बाईपास लाइन से दौराई-मदार से संचालित किया गया है.

साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की 4 बोगियां के पटरी से उतरने से कई यात्रियों को चोटें आई हैं. ट्रेन को रोकने के लिए लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया लेकिन वो टक्कर को नहीं रोक पाया.

हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची. वहीं घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई. हादसे के बाद ट्रैक पूरी तरह से खराब हो गया है.ऐसे में अजमेर के मदार स्टेशन से निकलने वाली ट्रेन करीब 4 घंटे प्रभावित हुई है.

एनडब्ल्यूआर सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि आज सुबह करीब 01:04 बजे ट्रेन नंबर 12548, साबरमती-आगरा कैंट अजमेर के पास पटरी से उतर गई. इंजन और चार जनरल डिब्बे पटरी से उतर गए. कोई हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. एडीआरएम बलदेव राम भी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बताया कि हादसा क्यों और किस कारण से हुआ है. इसे लेकर जांच की जाएगी.
By Diamond fashion boutique